Ticker

6/recent/ticker-posts

avtar 3 muvie trailer and poster? new muvies update

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका website पे। इस post के दौरान आपके साथ काफी काफी कुछ इंटरेस्टिंग अपडेट्स हैं जो कि मुझे लगता है आपको जरूर पसंद आएंगे। इसलिए जो सबसे ज्यादा एक्साइटिंग मुझे लगता है कि जो आपके साथ शेयर करना चाहिए वो ही पहले शुरुआत में बताता हू 


जो कि यह है अवतार मूवी से रिलेटेड। तो हाल ही में Disney ने रिलीज़ कर दिया है अवतार मूवी का पहला पोस्टर जिसके अंदर हमको इस मूवी का नाम तो पता चल ही जाता है जो कि पहले से ही हो चुका था पब्लिक जिसका नाम है। अवतार फायर एंड ( Avtar Fire ऐश और इसके आप पोस्टर को सामने देख ही सकते हो। इसके ट्रेलर की बात करी जाए तो ट्रेलर जैसा बताया जा रहा है हमको शायद फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स के बीच में देखने को मिलेगा। अब इंडिया में तो पता नहीं हमको उसी दिन देखने को मिलेगा या फिर नहीं लेकिन शायद काफी ज्यादा पॉसिबिलिटी है। हम कुछ ही देर में ही हमको YouTube पे देखने को तो मिल ही जाएगा। 
नेक्स्ट अपडेट है हमारे पास प्रीडेटर फ्रेंचाइज़ से। हमने जो पास्ट में प्रीडेटर वाली जो मूवीज देखी हैं उनके अंदर जो अक्सर प्रीडेटर हमको देखने को मिलता है वो जो एलियन होता है वही हमको एज अ प्रीडेटर देखने को मिलता है। लेकिन इस मूवी के अंदर यह प्रीडेटर खुद शिकार बनने वाला है। यह किसी planet के ऊपर जाता है। जहा पे बहुत सारे अलग-अलग क्रिएचर्स हैं जो कि इसका शिकार करने के लिए आ रहे हैं। अब क्या होता है इसके साथ? कैसे कहानी आगे बढ़ेगी? जाहिर सी बात है ये तो आप मूवी देख के ज्यादा जानेंगे। फिलहाल इस मूवी का नाम रखा गया है predator badland और यह हमको 7 नवंबर को थिएटर्स में देखने को मिल जाएगी। 

उसके बाद एक और ट्रेलर है जो कि पिछले कुछ दिनों में काफी ज्यादा चर्चा में रहा वो है मोर्टल कॉम्बैट( mortal Kombat) सेकंड मूवी
का पार्ट और इसका ट्रेलर देख के भाई बहुत ही ज्यादा कूल वाइब आ रहा है। इसके अंदर आपको एक्शन से लेके सुपर नेचुरल पावर से लेके हर एक चीज काफी ज्यादा कूल लग रही है पुराने पार्ट्स के मुकाबले। पहले वाले पार्ट का बताऊं तो मुझे उतना कुछ ज्यादा खास पसंद नहीं आया था। उसका ट्रेलर अपने आप में काफी ज्यादा कूल था लेकिन थोड़ा मूवी अंडरवेल्मिंग रह जाती है। लेकिन सेकंड पार्ट उसके मुकाबले काफी ज्यादा बढ़िया लग रहा है। कैमरा वर्क की बात करी जाए या फिर विजुअल्स की बात करी जाए। Mortal Kombat 2 में अपने आप में हर एक चीज काफी ज्यादा इंप्रेसिव लग रही है। पहले पार्ट के मुकाबले। तो यह मूवी हमको 24 अक्टूबर को थिएटर्स में देखने को मिलेगी। तो देखते हैं भाई कैसी रहती है। 
उसके बाद हमको एक पिक्सार की तरफ से भी एक एनिमेटेड मूवी ( Hoppers )का टीजर देखने को मिला। इसका ट्रेलर भाई मुझे काफी ज्यादा इंप्रेसिव लगा। मतलब सीरियसली भाई इसके अंदर एनिमेशन से लेके डायलॉग से लेके हर एक चीज काफी ज्यादा एंटरटेनिंग लग रही है। एनिमेशन में जाहिर सी बात है पिक्सार का भाई अभी तो कोई हाथ नहीं पकड़ पाया। एनिमेशन क्वालिटी इनकी काफी नेक्स्ट लेवल होती है। लेकिन आइडियाज जो यह लेके आते हैं भाई वो बहुत ही ज्यादा नेक्स्ट लेवल के होते हैं। इस मूवी के दौरान भी काफी बढ़िया आईडिया लगाया जिसके दौरान एक इंसान है जिसको जो कि अपना दिमाग एक जानवर के अंदर ट्रांसफर कर देता है। तो इस तरह से वो जो इंसान होता है एक जानवर की जिंदगी जी सकता है। ऐसा कुछ रफ आईडिया मुझे लग रहा है इसके ट्रेलर से। तो देखते हैं भाई मूवी कैसी रहती है। टू बी ऑनेस्ट काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग मुझे जरूर लग रही है। फिलहाल इसकी रिलीज़ डेट वैसे बहुत ज्यादा दूर है। मार्च 2026 में देखने को मिलेगी। आज ये थोड़ा जल्दी लग रही होता 
है। लेकिन अब देखते हैं भाई कैसी रहती है। तो यही कुछ अपडेट्स थे जो कि इस पोस्ट के दौरान आप लोगों के साथ शेयर करने थे। आप नीचे कमेंटस में जरूर बताना कि मेरे को इस तरीके के अपडेट्स वाली पोस्ट कंटिन्यू करनी चाहिए या फिर नहीं करनी चाहिए। 

मिलते है किसी नए अपडेट के साथ तब तक अपना ख्याल रखें bye 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ