Ticker

6/recent/ticker-posts

Avatar fire and ash Movie trailer? Muvie date ?


आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी फिल्म के ट्रेलर के बारे में जो इंटरनेट पर तूफान ला चुका है।




अवतार फायर एंड ऐश। Avtar Fire and Ash हां, जेम्स कैमरोन (James Cameron) वापस आ रहे हैं पंडोरा की दुनिया के साथ। और यह ट्रेलर r trailer देख के तो यार दिल खुश हो गया। Avatar fire and ash ये अवतार सीरीज का तीसरा पार्ट है जो Avatar The way of water के बाद आ रहा है। एंड मुझे यह सेपरेटली बताने की जरूरत नहीं है कि तीनों पार्ट्स एक दूसरे से कनेक्ट करते हैं। तो पिछले दोनों पार्ट्स देखना जरूरी है। यह फिल्म 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है और इंडिया में यह छह भाषाओं में आएगी। हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नडा। इसका मतलब यह है कि आप अपनी पसंदीदा भाषा में इसका मजा ले सकते हो। पिछले पार्ट्स की तरह इसमें भी कहानी जेक सुली एंड नैत्री के परिवार के आसपास ही टेक प्लेस करेगी जो अपने बेटे के मौत के गम से झूझ रहे हैं। लेकिन यह सिर्फ एक शुरुआत है। एक नई नावी ट्राइब ऐश पीपल इसलिए इसका नाम फायर एंड ऐश fire and ash दिया गया है। इस फिल्म में वो ऐश ट्राइब विलन के रूप में दिखाई देगी। जिनकी लीडर है वारंग जो ऊना चैपलिन ने प्ले किया है। एंड मैंने पढ़ा था कि यह ट्राइब पडोरा के स्पिरिचुअल ट्रेडिशंस के खिलाफ है। अब जेम्स चाचा कैसे इन ट्राइब्स के बीच में कॉन्फ्लिक्ट्स दिखाते हैं वो देखने लायक तो होगा और पुराने पार्ट्स का विलेन तो है ही आग में घी डालने के लिए। 




वैसे trailer यार एकदम धमाकेदार है। जैसे ही trailer शुरू होता है ना पडोरा की वही वो ज ड्रॉपिंग दुनिया दिखती है। Jungle, ocean और अब नए flying creature भी दिखाई दे रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है ऐश पीपल की एंट्री। उनके फ्लेम विंग्ड बीस्ट और अग्रेसिव वाइब देखकर ना। लग तो रहा है कि इनके बीच अच्छा खासा एक्शन सीक्वेंस क्रिएट किया गया होगा। Trailer में एक सीन है जहां वारंग ऐश पीपल की लीडर नेत्री से कहती है कि तुम्हारी गॉडेस का यहां कोई स्थान नहीं है भाई। लफड़ा होने वाला है फॉर श्योर। ट्रेलर में जेक और नेत्री का परिवार हमें ऐश पीपल के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई भी दे रहा है। विजुअल्स इतने शानदार है कि IMX में देखने का प्लान तो बनता है


यह शायद अब तक का सबसे बड़ा सिनेमैटिक cinematic मास्टर पीस बन सकता है क्योंकि भाई जेम्स कैमरॉन (James Cameron) पे पूरा भरोसा है। उनको पता है कि विजुअल्स(visual) इमोशंस और लार्जर दैन लाइफ स्केल से कैसे खेला जाए। जिसकी वजह से Avatar और Avatar the way of water ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। और अगर यह फिल्म भी वही जादू चला देती है तो यह पहली फ्रेंचाइजी होगी जिसके लगातार तीन फिल्म्स 2$ बिलियन के क्लब में शामिल होंगे। 

इसके अलावा जेम्स कैमरून ने कहा है कि इस फिल्म में हमें कैरेक्टर्स (character) के साथ और गहरी बॉन्डिंग दिखेंगी।
नए कैरेक्टर्स, नए कल्चर्स और एक एपिक जर्नी जो Avatar 4 एंड Avatar 5 तक जाएगी। तो यह सिर्फ एक फिल्म नहीं एक पूरी दुनिया है जिसे हम ऑलरेडी रियल मान चुके हैं। क्योंकि यार प्रेजेंटेशन भाई साहब तो मुझे तो इस फिल्म की यह पहली झलक अच्छी लगी। कमेंट में आप भी बताओ कि आपको ट्रेलर कैसा लगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ