Ticker

6/recent/ticker-posts

इन OTT को Indian government ने किया Ban / 25+ OTT BANNED

आपको खबर मिली होगी इंडिया में 25 OTT ओटीटी बैन हो चुके हैं। घबराओ मत भाई इससे पहले आपको झटके लगे। मैं आपको बता देना चाहता हूं कि Netflix, Amazon Prime या जितनी भी रेपुटेटेड OTT ओटीटीस है वो बंद नहीं हुए हैं। कौन से OTT बंद हुए हैं वो मैं बताता हूं। ये थोड़े अलग टाइप के ओटीटी है। ULLU मैं उल्लू आपको नहीं बोल रहा हूं। मैं उल्लू ओटीटी को बोल रहा हूं। नाम है उल्लू अल्ट बालाजी और ये और 23 और हैं।



 तो इसमें देसी फ्लिक्स बूमक्स बिग शॉट्स नवा रासा लाइट गुलाब ये ओटीटी है । तो भाई सेंट्रल गवर्नमेंट ने यह कर दिया है कि भाई इन सबको करो बंद। ये एडल्ट pornography कंटेंट डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं। बेकार है जो कि इंडिया में अलाउड नहीं है। देखो ये जो नोटिस है ना ये सभी को गया था। Facebook को गया था। जितने भी सबको गया था। लेकिन ये लोग रडार में आ गए क्योंकि ये लोग खुले आम ऐसी चीजें और पता है ये जो ये OTT है ये उल्लू ये जो अल्ट वाली ये कुछ ऐसे वो मतलब रियलिटी शो भी launch कर रहे हैं जिसमें nudity तो ऐसे हलुए की तरह परोसी जा रही है। पहले ना मैंने ऐसे गलती से कोई एक सीनवीन देख लिया था कोई ऐसे तो मैंने बोला ये तो इंडियन लग रहा है। पर इंडिया में तो pornography कंटेंट अलाउड नहीं है। तो ये इनको ऐसे अलाउड है क्या? मतलब ऐसे ही


Full list of banned OTT platforms

ALTT
Ullu
Desiflix
Big Shots App,
Boomex,
Navarasa Lite,
Gulab App,
Kangan App,
Bull App,
Jalva App,
Wow Entertainment,
Look Entertainment,
Hitprime,
Feneo,
ShowX,
Sol Talkies,
Adda TV,
HotX VIP,
Hulchul App,
MoodX,
NeonX VIP,
Fugi,
Mojflix,
Triflicks.

तो भाई ये लोग ग्रे एरिया में आते हैं। ये कैसे बच-बचा के बच रहे थे। लेकिन सरकार की नजर इन पे पड़ चुकी है। अब इनको हटा दिया गया है। मेरे को उन लौंडों के लिए लौंडे मतलब हमारे यहां यूपी में उन लड़कों को बोलते हैं। तो जिन लौंडो ने इसकी सब्सक्रिप्शन ले रखी थी ना ये उनके लिए तो बड़ी दुख की बात है। भाई आपके पैसे डूब चुके हैं दोस्तों। 

पता है इंडिया में लौंडो के पास पैसे बहुत आ रहे हैं आजकल। ये एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए ₹399 खर्च करते हैं। फिर ये ऐसे तो ओटीटी के लिए भी महीने के ₹500 ₹600 लोग खर्च करते हैं।


भाई इतने पैसे कुछ अच्छा करो। ये क्या कर रहे हो? तो भाई जो लोगों ने सब्सक्रिप्शन ले रखा था वो खत्म हो गया। पैसे रिफंड तो मेरे हिसाब से होंगे नहीं। अब सरकार और ये कोई रेपुटेटेड ओटीटी है भी 

इसमें से पता नहीं कहां-कहां से आर्टिस्ट आ रहे हैं, कैसे-कैसे आ रहे हैं। और अगर इनके ऊपर कानूनी कारवाई की भी जाए तो इसके अंदर काम कर रहे जितने भी आर्टिस्ट हैं उन सबके खिलाफ भी कानूनी कारवाई हो सकती है। क्योंकि यहां पर जो हमारा आईटी एक्ट है या जो हमारा जो हमारे जो कानून है उसमें आप ऐसा नहीं बना सकते हो। एक लिमिट तक ही बना सकते हो। आप पूरा पोर्नोग्राफी कंटेंट पोस्ट कर दे रहे हो।


 अब सरकार ने बैन क्यों किया भाई?


 तो आपको पता होगा सरकार पहले भी इंडिया में एडल्ट कंटेंट पोनोग्राफी कॉनेंट बैन करती हुई आई है अलग-अलग वजहों से और यहां पर यह जो वजह है बहुत अच्छी वजह है ये है कि भाई अगर कोई मेन स्ट्रीम OTT है क्योंकि ये सारे OTT के एप्स शायद Play Store या जगह-जगह पे मिल जाते थे। सो कोई भी इवन बच्चा भी उन्हें डाउनलोड करके देख सकता है। सो कोई बैरियर नहीं है। अब बच्चा है भाई कोई 10 साल का 12 साल का है। वो ये सब डाउनलोड करके ये सब देख रहा है। 

उसके पढ़ने की उम्र है। वो कहां जा रहा है? क्या बनेगा वो? जिस बच्चे के पास इन सबका सब्सक्रिप्शन है तो भाई वो किताब खुद कब खोलेगा वो तो इसी में रहेगा ना क्योंकि ऐसी ऐसी ये लोग सीरीज बना देते हैं जिसमें उलझा रहेगा आदमी तो भाई मैं ये कहना चाहता हूं कि थोड़ा सा सफाई हुई है लेकिन ये चीज कभी खत्म होगी नहीं और ये उसका सशन है ही नहीं मैं बताता हूं कैसे 


जब तक terabox Telegram ये सब चलता रहेगा ना तब तक इस चीज को खत्म नहीं किया जा सकता। हां इंडिया में इसका प्रोडक्शन थोड़ा कम हो जाएगा जो एज अ ऑर्गेनाइजेशन जो काम करते हैं जैसे ये सब कंपनियां है भाई ये तो एक प्रोडक्शन हाउस जैसे बना रही है ना तो वो सब नहीं बनेगा। बाकी ये कंटेंट कभी खत्म नहीं हो सकता इंटरनेट से जब तक इंटरनेट है और जब तक ये सारी चीजें जो मैंने आपको बताई बाकी ठीक है सरकार थोड़ा-थोड़ा करती रहती है ।



क्योंकि अगर ऐसा नहीं करेगी तो खुलेआम लगेगा तो वह तो ठीक नहीं है। आपकी क्या राय है? क्या ऐसा होना चाहिए था। Bye 


  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ