लेकिन भाई ट्रेलर देखने के बाद मेरी सारी नाराजगी खत्म हो गई। भाई क्या कमाल का ट्रेलर है। क्या कमाल का इमोशन डाला है उन्होंने। इस मूवी के डायरेक्टर हैं गौतम तिनोमोरी जिन्होंने जर्सी मूवी को डायरेक्ट किया था। तो आप इससे ही अंदाजा लगा लीजिए कि इस मूवी में किस लेवल का इमोशन होने वाला है। जब Vijay devarkonda को गले से पकड़ा होता है और Vijay devarkonda अपना बचपन का वो सीन याद करते हैं तो क्या कमाल का ट्रांजिशन दिखाया गया है और बैकग्राउंड में क्या कमाल का इमोशनल म्यूजिक बजता है। एक्शन की क्या तारीफ करूं? एक्शन तो कमाल का है और उसके साथ जो इमोशन को डाला गया है ना भाई साहब मतलब फुल पैकेज है।
यह मूवी वो deserv करती है फर्स्ट डे फर्स्ट शो। अनिरुद्ध का बैकग्राउंड म्यूजिक गौतम तिनमुरी का कमाल का डायरेक्शन जिन्होंने एक्शन के साथ इमोशन को भी बहुत ही अच्छी तरह से डाला है और उसके बाद विजय देवरकोंडा की कमाल की एक्टिंग और आपको क्या चाहिए? अगर आपको वो सीन याद होगा जहां पर उन्हें राक्षस बोलती हैं और विजय देवरकों गुस्से से उनका गला पकड़ लेते हैं। उस सीन में जो विजय देवरकों के आंखों में गुस्सा होता है ना वो दिखता है। वन वर्ड में बताऊं तो मुझे ट्रेलर कमाल का लगा। बेस्ट लगा। मैं इस मूवी को देखने के लिए एक्साइटेड हूं। वो भी फर्स्ट डे फर्स्ट शो।
यह मूवी आपको 31 जुलाई को देखने को मिलेगी हिंदी, तेलुगु एंड तमिल लैंग्वेज में थिएटर में। अगर आपने ट्रेलर देख लिया है तो आपको कैसा लगा? अपना ओपिनियन हमें कमेंट पर जरूर बताना।

0 टिप्पणियाँ