Ticker

6/recent/ticker-posts

What is ITI course with full information / ITI कोर्स क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

भाई जिंदगी में कुछ मिले ना मिले लेकिन एक ठीक ठाक सी नौकरी मिल जाये ना तो लाइफ सेट हो जाती है पर सवाल तो ये आता है कि आखिर ऐसा क्या करें अब पढ़ाई तो सभी लोग करते हैं लेकिन सही दिशा कैसे चुने क्योंकि जादातर Student तो इस situation में अपने पढ़े लिखे दोस्तों या family से पूछते हैं कि क्या करना चाहिए ताकि आगे जाकर के हमें job मिल सके 





तो आपके दोस्त आपको कई प्रकार के कोर्सेस के बारे में बताते हैं जिन में से एक कोर्स काफी जादा पॉपुलर है। और वो है। ITI इस कोर्स को आप 8वी क्लास या फिर 10वी और 12वी पास करने के बाद में कर सकते हैं। तो आज हम इस पोस्ट में आपको ITI की पूरी जानकारी देंगे ।

ITI कोर्स क्या है? 
 इसे करने से क्या फायदा मिलता है? 
ये कोर्स हमें कब करना चाहिए? क्यों करना चाहिए?

तो आए अब जानते हैं कि ITI कोर्स क्या है। ITI एक Industrial कोर्स है। जसका पूरा नाम Industrial Training Institute है। जो की 8वी से लेकर 12वी क्लास तक की student के लिए बनाया गया है। इस कोर्स की खासियत ये है कि सstudent को industrial लेवल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है। 

ताकि बच्चे एक अच्छी जॉब पा सके इस कोर्स को 8वी से लेकर के 12वी तक के सभी बच्चे कर सकते हैं। जहां पर आपको कई तरह के कोर्स यानि की ट्रेट कराए जाते हैं जैसे की mechanical, electronics, fashion designing, computer और बहुत सारे इस कोर्स को करने के काफी सारे फायदे हैं, तो आए जान लेते हैं कि इसके एडवांटेज कौन-कौन से हैं। इस कोर्स की खासियत यह है कि इसमें आपको थ्यूरी के मुकाबले प्रैक्टिकल ट्रेइनिंग जादा दी जाती हैं, ताकि बच्चों को अच्छे से समझ आएं�

आप फ्री में ITI कोर्स कर सकते हैं ITI कोर्स के बाद आप diploma 2nd year में आसानी से एडमिशन ले सकते हैं ITI में आपको 6 महिने, 1 साल और 2 साल तक के कोर्सेस मिलेंगे अब अगर बात की जाए कि ITI कोर्स को कैसे किया जाए तो इसका जवाब ये है कि ITI कॉलेज में एडमिशन लेकर किया जा सकता है।

और आप online भर सकते हैं, ITI की official website पर, जिसकी कीमत करीब 250 रुपए है, ITI में admission entrance यानि की merit base पे होता है, यानि आपको ITI college में admission लेने के लिए कुछ rounds से गुजरना पड़ेगा, तभी आपको admission मिल सकता है, तो आईए अब आगे जानते हैं कि कैसे आप ITI course के लिए online apply कर सकते हैं,


(1) इसके लिए सबसे पहले ITI की official website पर जाएं जिस भी state से आप है वो mention करें
(2) अब अपने आपको register कीजिए website पर new candidate registration पर click करके
(3) अब ITI form में जो भी details कही जा रही है जैसे कि नाम, address इन सब को fill कीजिए 
(4) अब जरूरी documents upload कीजिए website पर और अपने form को submit कर दे और इस form का print out ले लीजिए ।


ज्यादा डीटेल्स के लिए वेबसाइट को रोजारा चेक करते रहिए कि कोई अपडेट आया है या नहीं। आगे बात करते हैं कि ITI में कौन-कौन से कोर्सेज हैं।

तो ITI में आपको ना कई प्रकार की course या trade मिलते हैं इसमें आपको normally दो तरह के trade मिलेंगे एक engineering और दूसरा non-engineering trained तो आप अपने हिसाब से selection के समय course को चुन सकते हैं अब ITI course से जुड़े कुछ ज़रूरी सवालों की बात करें तो आईए उस पर प्रकाश डालते हैं 

ITI के फॉर्म कब निकलते हैं?

इसका जवाब है कि ITI के फॉर्म जुलाई के महीने में निकलते हैं और दस्वी रिजल्ट के बाद। 

 ITI में कितने साल का कोर्स होता है
इसका जवाब है कि इस कोर्स में आपको तरह-तरह के कोर्सेज मिलते हैं,

ITI कॉलेज में फ्रीस कितनी लगती हैं?
 इसका जवाब है कि ITI के सरकारी कॉलेज में बहुत ही कम पैसे लगते हैं, करीब न के बराबर. लेकिन अगर आप प्राइविट कॉलेज में अड्मिशन लेते हैं, तो शायद इसके लिए आपको दस से लेकर तीस हजार लग सकते है।

आईटीआई में कौन-कौन से सर्टिफिकेट लगते हैं? 
 इसका जवाब ये है कि इस कोर्स के लिए आपके पास 8वी या फिर 10वी का सर्टिफिकेट होना चाहिए और ये डिपेंड करता है कि आप कौन सा कोर्स चुनते हैं तो इसी के साथ ये थी सारी जानकारियां ITI कोर्स के बारे में ये आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं और हमारे वेबसाइट पर ऐसे ही नॉलेज पोस्ट के लिए आती रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ