Ticker

6/recent/ticker-posts

AI is killing Internet/ AI can be a very dangerous thing for future

जिस इंटरनेट को हम जानते हैं वह तो भाई खत्म हो रहा है। उसे कौन खत्म कर रहा है? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे-धीरे जिस इंटरनेट और जिस वेब को हम जानते हैं उसे खत्म कर रहा है। और यह जानबूझकर ऐसा कर रहा है और इंसान उससे ऐसा करवा रहा है। तो भाई हो क्या रहा है?




 देखो आजकल AI Google में आ चुका है। वेरी नाइस। बहुत अच्छी चीज है। आपको अब कोई भी चीज मैनुअली एक-एक वेबसाइट पर सर्च इज पर जाकर ढूंढने की जरूरत नहीं है। पहले क्या होता था? देखो भाई जब जिस इंटरनेट को हम जानते हैं वेब को तो हमें कोई चीज़ चाहिए होती थी। हम Google पर जाते थे, सर्च करते थे। बहुत सारी वेबसाइट के लिस्ट आते थे। तो वेबसाइटों में जा के हम अपनी चीजें देख लेते थे। Information निकाल लेते थे। मतलब इंफॉर्मेशन निकालने के लिए मैनुअली मेहनत करनी पड़ती थी। चलो ठीक है। अब हम ये बात जानते हैं कि टेक्नोलॉजी का आविष्कार हमारी जिंदगी को आसान करने के लिए हुआ है। सो एक दिन ये भी आना है कि हमें अलग-अलग वेबसाइट पे जाने की जरूरत नहीं है। और जो भी इनफार्मेशन है हमारे सामने स्क्रीन पर आ जाएगी। 


साइंस फिक्शन में आज से 10 20 साल पहले हम यही तो देखते थे। बट ये एक अच्छी चीज है। लेकिन इससे प्रॉब्लम ये है कि मैनुअली जब हम जा के वेबसाइटों को देखते थे तो उनके एड्स भी देखते थे। एक अलग वैल्यू होती थी सेपरेट वेबसाइट की जो कि अब नहीं है। अब क्या हो रहा है? इंटरनेट दो एरिया में बट गया है। पहला इंटरनेट लोगों के लिए दूसरा इंटरनेट BOT के लिए। क्योंकि जो इंफॉर्मेशन Google का AI मोड या कोई भी AI जैसे Perplexity हो गया, chat gpt हो गया वो आपकी स्क्रीन पर जो इनफेशन रख रहा है उसने क्या वो इनफेशन बनाई है? नहीं उनके बोट्स ने अलग-अलग वेबसाइट को क्रॉल किया है और वो इंफॉर्मेशन गैदर कर ली

सो जो वेबसाइट बनाने वाला आदमी है वो इंतजार कर रहा है कि उसकी वेबसाइट पर लोग आएंगे। बट उसकी वेबसाइट पर इंफॉर्मेशन लेने लोग नहीं आते अब बोट्स आते हैं। जो कि ऐड-वड कुछ नहीं देखते। इंफॉर्मेशन उठाते हैं इंफॉर्मेशन लेके चले जाते हैं। और इससे एक बहुत खतरनाक चीज भी आने वाली है जिसके बारे में बात करूंगा। तो अब वो विदाउट वाचिंग एड्स इनफार्मेशन उठा के ले गए। अपने पास सेव कर ली उस एआई ने। अगली बार उस एआई से कोई पूछेगा तो वह उस वेबसाइट पे थोड़ी जाएगा वो तो डायरेक्ट वह information दिखा देगा। 

और वहां पर वह वेबसाइट बनाने वाला इंतजार करता रह जाएगा कि लोग आएंगे। और अगर किसी वेबसाइट पर लोग नहीं आते तो वो रेवेन्यू जनरेट नहीं करेगी। इसका मतलब कि वो वेबसाइट बनाने वाला आदमी फ्री ऑफ कॉस्ट काम कर रहा है। वो 500 400 मंथ के मंथ के साल के अपनी होस्टिंग के दे रहा है। डोमेन के दे रहा है। फ्री उसको कोई पैसा नहीं बन रहा। तो अगर किसी चीज में कोई पैसा नहीं बन रहा तो वो एक दिन बंद हो जाएगी। आप किसी ऐसी वेबसाइट को चलाना चाहोगे हर महीने 5000 देकर जिसमें आपको कोई बचत नहीं होती। कोई पैसा नहीं बनता। कोई नहीं चाहेगा और एक दिन ऐसी चीज बंद हो जाएगी। और जब ऐसी वेबसाइट्स बंद होने लगेंगी तो इंटरनेट पे इनफार्मेशन नई आएगी ही कैसे? 

और इंटरनेट तो मर ही जाएगा। तो ये AI bots कहां से लाएंगे इनफार्मेशन? तो यह AI बॉट दूसरों को तो मार रहे हैं और यह खुद भी एक दिन मर जाएंगे क्योंकि इनका खुद का कोई सोर्स ही नहीं है। ये तो बाहर से डाटा कलेक्ट करते हैं। AI कुछ नहीं है। कोड है पेनड्राइव में आ जाता है। बस AI  जो आप बहुत बड़ी चीज सोच रहे हो ना कुछ भी नहीं है। एक पेनड्राइव के अंदर आ सकती है। ये सारे AI एक पेनड्राइव में आ जाएंगे। कुछ नहीं है।

 इनकी इंफॉर्मेशन बाहर से आती और ये इनफार्मेशन पे काम डाटा पर काम करते हैं। डाटा नहीं मिलेगा। यह काम बेकार है। कुछ नहीं है ये। अभी का AI data  पर काम करता है और डाटा यह लोग ही पोस्ट करते हैं। 

सो इससे क्या होगा? इससे या तो इंटरनेट मर जाएगा। लोग नई वेबसाइट बनाना छोड़ देंगे। इनफेशन मिलेगी नहीं। पुरानी इंफॉर्मेशन ही फीड रहेगी। फिर ये AI भी खत्म हो जाएंगे। या तो यह होगा कि जितने भी वेबसाइट बनाने वाले लोग हैं वो इंफॉर्मेशन को एक लॉग इन पेज या एक पे वॉल के पीछे छुपा देंगे। जिसमें BOT नहीं आ सकते।


 सो क्या होगा? होगा information ℹ️ लेने के लिए हमें हर वेबसाइट पर पहले लॉग इन करना पड़ेगा तब जैसे फॉर में होता है तो जो ओपन इंटरनेट है उसका खात्मा हो जाएगा या तो कंप्लीटली इंटरनेट मर जाएगा नई information मिलेगी नहीं लोग डालेंगे ही नहीं जो एक ब्लॉग्स होते थे वो तो रैंक करते ही नहीं है अब देखो Google पे सर्च करो रैंक नहीं करते हो अब कि कोई इंडिविजुअल अगर इंसान अगर कोई ब्लॉग लिख रहा है या कुछ भी वो अब आपको नहीं दिखेगा अब बड़े-बड़े कॉर्पोरेट की वेबसाइट दिखेंगी जिसमें एडवर्टाइजमेंट ही ज्यादा है जो रियल इनेशन है जो रियल मजा था पढ़ने का इंटरनेट पे 2010 तक भी वो अब नहीं है और ये बहुत खतरनाक बात है।


 तो AI एक अच्छी चीज है लेकिन धीरे-धीरे ये जॉब्स के साथ अब हमारी पुरानी टेक्नोलॉजीस को भी खत्म कर रही है और वो रूल्स पे नहीं खेलती दोस्तों वो चीजों को आसान करती है और इसे रोकना बहुत मुश्किल है। आगे चलकर पता नहीं और कौन सी कौन सी टेक्नोलॉजी को टेक्नोलॉजी को ये AI खा जाएगा। सो एक सोचने वाली बात है। इसलिए मैं कह रहा हूं भाई बहुत खतरनाक वक्त सामने आने वाला है। और मैं भी यहीं हूं आप भी यहीं हो। चलो देखेंगे भाई क्या आएगा उसके बारे में भी कवर करेंगे सॉल्यूशन से। ये जर्नी है। हम लोग इस चीज को करेंगे। आगे देखते हैं अब क्या होता है। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो  दोस्तों के साथ शेयर करें। फिलहाल एंजॉय कीजिए AI मोड। लेकिन ध्यान दीजिए ये शायद मार रहा है इंटरनेट को। थैंक यू सो मच एंड गुड, बाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ