Ticker

6/recent/ticker-posts

marvel studio वालो का हुआ comeback fantastic 4 ने किया जबरदस्त परफॉर्मेंस

तो मैं देखने गया था मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स के फेज सिक्स की पहली फिल्म फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप मैंने देखी हिंदी वर्जन 3D में चश्मे पे चश्मा लगा के साला ये बड़ी दिक्कत होती है यार हम कमजोर आंखों वालों की एनीवेज तो क्या मार्वल इस फिल्म से एक तगड़ी शुरुआत कर रहा है आइए बात करते हैं। 





 देखो सबसे पहले तो बता दूं कि अगर आपने पिछले फैंटास्टिक फोर मूवीज देखी है तो यह वाली उनसे थोड़ा अलग टेक रखती है। यहां ओरिजिन स्टोरी पर ज्यादा फोकस नहीं हो रहा कि पावर्स उन्हें कैसे मिली एंड ऑल। यहां तीन बातों पे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा आपका। एक तो इनके फैमिली इमोशंस जिसमें सबसे ज्यादा इनवॉल्व किया जाता है 

 दूसरा फोकस होता है गैलेक्टस पर जो प्लनेट खाने वाला कॉस्मिक जॉइंट है और इस बार निशाना है अर्थ। एंड तीसरा इंटरडाइमेंशनल ट्रैवल। भाई एक समय आएगा जहां पर आपको interstellar movie की याद आएगी। वैसे देखा जाए तो बाकी एमसीयू मूवीस की तरह इसमें एक्शन वाला मसाला तो है लेकिन यह ज्यादा कैरेक्टर ड्रिवन स्टोरी लाइन है। तो यहां वो पुरानी Film का तड़का थोड़ा सा मिसिंग सा लगेगा लेकिन विज visuals मस्त है।

 इसमें दिखाए गए कॉस्मिक विजुअल्स बड़े पर्दे पर देखने में कमाल लग रहे थे। बट स्टिल मैं कहूंगा कि अगर आपके पास 2D में देखने का ऑप्शन है तो उसी में देखना। 2D में एटलीस्ट थोड़ा ब्राइट एंड क्लियर दिखेगा 3D के मुकाबले। वैसे हां इसका लास्ट एक्ट बाप रे रोंगटे खड़े हो गए थे सुस्टम की पावर्स देख के वो सीन जब गैलेक्टस अर्थ पर आता है भाई बहुत बढ़िया बनाया है उस सीन को वो कहते हैं ना मां के प्यार से ज्यादा उसकी चप्पल काम करती है यहां पता चल जाएगा तुमको ऑलदो लास्ट में आकर थोड़ा प्रेडिक्टेबल है बट इट्स ओके यह मूवी 2 घंटे से भी कम का रन टाइम रखती है तो फास्ट पेस होने की वजह से मजा पूरा देने के साथ-साथ आपको सीट से बांधी भी रखती है 

एंड हां दो क्रेडिट सींस हैं इसमें मिड क्रेडिट सबके जो एक्सपेक्टेशन थे यहां पूरे हो जाएंगे लेकिन पूरी तरीके से नहीं एंड एंड क्रेडिट भाई मत ही रुकना मिड क्रेडिट के बाद ऐसा फालतू में रुका हुआ महसूस हुआ ना मेरे को बट फिर भी एक्टिंग परफॉर्मेंससेस स्टोरी लाइन गैलेक्टर्स बच्चे वाला इमोशनल एंगल VFX, CGI कॉस्मिक एडवेंचर इन सबको ध्यान में रखते हुए मेरी तरफ से मूवी को आराम से 4.0 आउट ऑफ 5 स्टार्स ध्यान में रखना यह मूवी जरूरी है क्योंकि अवेंजर्स डूम्स डे में इनका यह पूरा सेटअप काम में आएगा एंड आई एम वेरी मच एक्साइटेड के इनका जो बच्चा दिखाया है ना इन्होंने आगे चलके उसके साथ क्या एक्सपेरिमेंट होगा कैरेक्टर वाइज तो जाओ देखो एंजॉय करो मिलते हैं अगले पोस्ट में bye 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ