हमें दिखाया था Junior NTR का पर्सपेक्टिव कि वो क्या करना चाहते हैं। क्यों वो कबीर के पीछे पड़े हैं। एंड इस ट्रेलर में है पूरे मूवी का पर्सपेक्टिव जिसमें क्लियरली शो हो रहा है कि दोनों इंडिया को चाहते हैं। दोनों यानी कि Hrithik एंड Junior NTR दोनों का नजरिया अलग-अलग है।
दोनों ने किए हुए सैक्रिफाइसेस अलग-अलग है। दोनों के तरीके भी अलग है। बट दोनों का एक ही मोटिव है इंडिया को प्रोटेक्ट करना। तो फिर यह लड़ क्यों रहे हैं? अरे वह तो छोड़ो kiara भी रितिक से लड़ रही है भाई। एंड आशुतोष राणा ने तो सीधा मुंह पे थूक ही दिया। क्या गड़बड़ की है कबीर ने? जिसकी वजह से उसका कैरेक्टर विलन वाला ज्यादा लग रहा है।
खैर यह तो मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा कि क्या माजरा है। बट YRF यूनिवर्स की जितनी भी मूवीज आई है अब तक उन सभी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस ऑलरेडी किया हुआ है। YRF की फैन फॉलोइंग कुछ अलग ही लेवल पर है भाई। Reason ऑफकोर्स रितिक रोशन एंड अब साथ में जुड़ गए हैं जूनियर एनटीआर। एंड जब दो पैन इंडिया स्टार एक ही मूवी में आमने-सामने हो तो मूवी का प्लॉट कहानी या प्रेजेंटेशन सेकेंडरी बन जाता है। एंड लोग थिएटर में देखने जाते हैं अपने-अपने स्टार्स को। एंड जब यह दिनों cinematic आइकंस पर एक दूसरे से भिड़ेंगे वो क्लैश बड़े पर्दे पर देखने लायक तो जरूर होगा।
इत्तेफाक की बात यह भी है कि मूवी आ रही है 2025 में। आज की डेट भी 25 जुलाई है। एंड Hrithik एंड Junior NTR बोथ हैव कंप्लीटेड 25 इयर्स इन दिस इंडस्ट्री। सो, यह मूवी बहुत स्पेशल होने वाली है दोनों के लिए। स्पेशली YRF का भविष्य भी इसी मूवी पे बहुत ज्यादा टिका हुआ है। एंड मुझे उम्मीद है कि जिस तरह का रितिक का स्वैग दिख रहा है प्लस Junior NTR का स्क्रीन प्रेजेंस दैट टू फर्स्ट टाइम इन सच बिग बजट बॉलीवुड मूवी यह मूवी बहुत ग्रैंड स्टार्ट लेने वाली है।
सिर्फ साउथ में नहीं पूरे इंडिया में ट्रेलर से पता चल रहा है कि एक्शन सीक्वेंसेस काफी अच्छे से कोरियोग्राफ किए गए हैं। आई मीन ट्रेन के ऊपर कार चढ़ा दी भाई लोग। और क्या चाहते हो तुम? कार के ऊपर ट्रेन थोड़ी ना आ सकती है। क्या तुम भी थोड़ा तो लॉजिक लगाओ। बट फाइनली पिछले teaser से ज्यादा अच्छा VFX वर्क इसमें दिखाई दे रहा है। पिछले teaser में कुछ फ्लॉस थे जो इधर ट्रेलर में एज सच नोटिस नहीं होते। एंड आई गेस मूवी में और भी सब कुछ अच्छा हो जाए तो मजा आ जाए। ऊपर से Spy Universe है तो एक्सपेक्ट द कैमियोसल्स। अब वो कोई भी हो सकता है टाइगर, पठान या आने वाली अल्फा मूवी से आलिया भट्ट वगैरह। लेकिन होगा जरूर। एंड अयान मुखर्जी का डायरेक्शन है भाई जिस पर मुझे पूरा भरोसा है।
मूवी आ रही है 14 अगस्त को और आप सभी भी थिएटर में अपने फ्रेंड्स एंड फैमिली के साथ जाकर देखें और मूवी आपको कैसा लगेगा हो सके तो कमेंट भी कर दीजिएगा देखने के बाद ।

0 टिप्पणियाँ