सयारा कहानी है दो बिल्कुल अलग लोगों की। एक वो है जो काफी टूट चुकी है। अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी ट्रेजडी जी चुकी है। मैडम का दिल सिर्फ टूटा नहीं चकनाचूर हो गया है। और एक तरफ वो है जो अपना टूटा हुआ सपना लेकर घूम रहा है। 100 की भीड़, हजारों की भीड़, लाखों की भीड़ सामने खड़ी हो और सिर्फ इसकी आवाज सुनके ताली बजा रही हो। काश ऐसा होता। तो एक टूटा हुआ दिल और एक टूटा हुआ सपना दोनों साथ में जुड़ जाते हैं और जिंदगी को दूसरा मौका मिल जाता है इन दो आधे-आधे लोगों को पूरा करने के लिए। बट हेलो मोहित सूरी फेमस है ऐसी कहानी लिखने के लिए जो उसमें काम करने वाले किरदार से ज्यादा फिल्म देखने वालों का दिल तोड़ देती हैं। आशिकी टू एक विलेन वो लम्हे और कुछ याद दिलाऊं ठीक वैसे ही इस कहानी में विलेन है
एक डायरी जिसको यह लड़की अपने दिल के एकदम पास रखती है बट कुछ ऐसी अजीब सी हरकत करती है जिसको देखकर यह लड़का डर जाता है। जब भी वो लड़की इस डायरी में कुछ लिखती है तो तुरंत उसको लिखते ही फाड़ के फेंक देती है। कुछ भूल गई है या फिर कुछ भुलाना चाहती है।
क्या यह लड़का इस फटी हुई डायरी को पढ़के उस लड़की के दिल तक पहुंच पाएगा? और वह म्यूजिक का क्या होगा? सपना सच बनेगा या फिर म्यूजिक खुद एक सपना बन जाएगा?
फिल्म का पहला सीन जिसमें इसकी एक्ट्रेस को इंट्रोड्यूस किया जाता है वो इतना सुंदर है लेकिन इतने सीरियस तरीके से दिखाया है कि थिएटर में बैठते ही आपका दिल टूट जाएगा। और इससे भी ज्यादा तोड़फोड़ तरीके से फिल्म के हीरो की शुरुआत होती है जो एक्चुअली में नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज के साथ-साथ हाथ भी उठा रहा है। जबकि रियल लाइफ में कहानी उल्टी है इंटरेस्टिंग। लेकिन कुछ सेकंड्स के लिए आप यह सब भूल जाते हो जैसे ही फिल्म का पहला गाना अरिजीत सिंह की आवाज में बजने लगता है धुन। यह ज्यादा पॉपुलर नहीं है, लेकिन असरदार सबसे ज्यादा है। देखो मेरा मानना यह है जिस फिल्म के डायरेक्टर का टेस्ट म्यूजिक में जबरदस्त होता है, उसकी फिल्मों का इमोशन भी बहुत सॉलिड होता है।
सयारा म्यूजिक और इमोशन दोनों पे खेल जाती है। फिल्म का फर्स्ट हाफ ठीक वैसा है जैसा आप इसका ट्रेलर देखकर अंदाजा लगा सकते हो।लेकिन एक सीन जहां पे लड़का लड़की प्यार का इजहार करते हैं वो वाकई में बहुत स्पेशल फील होगा। जो डायलॉग्स बोले जाते हैं, जो शब्द इस्तेमाल होते हैं और एक पर्सनल ट्रेजडी कैसे इन दोनों को साथ लाती है मजा आ जाएगा। बट आपने जो टिकट पर पैसा खर्च किया है वो वसूल होगा फिल्म के सेकंड हाफ की वजह से जहां मोहित सूरी ने ऐसा जबरदस्त ट्विस्ट और सस्पेंस छुपा रखा है जिसके बारे में कोई ट्रेलर पोस्टर देखकर समझ नहीं पाया। इस ट्विस्ट की वजह से ही फिल्म का गेम बदल जाता है। अभी तक लोग बोल रहे थे
क्या सयारा आशिकी 3 बन सकती है? अब सब पूछेंगे क्या आशिकी थ्री सयारा जैसी बन पाएगी
बस मोहित सूरी ने थोड़ा सा डिसपॉइंट कर दिया है इंटरवल के ठीक बाद जहां पे फिल्म 30-40 मिनट बिना किसी डायरेक्शन में बस चलती जाती है कहीं पहुंच नहीं पाती। फिर आती है फिल्म की एंडिंग जो ऑब्वियसली काफी इमोशनल है। पूरे 2 घंटे आपको तैयार किया गया है उस लास्ट सीन के लिए जहां पे हो सकता है आपको रोना आ जाए या फिर किसी की याद आ जाए।
काफी लोग कंफ्यूज्ड हो रहे हैं। पिछले कई दिनों से सयारा के इतने टिकट्स बिक रहे हैं। कहीं यह निब्बान निब्बी टाइप फिल्म तो नहीं है?टाइम वेस्ट क्रिंज फेस्ट जीरो इमोशन सिनेमा ओनली चुम्मा चाटी। अगर यह आपने दिमाग में पहले से ही ठूस लिया है और इसके आगे सुनने को तैयार नहीं हो तो यह फिल्म मत देखना। यकीन मानिए सयारा एक बहुत ही सीरियस फिल्म है। इवन मैं तो वार्निंग भी दूंगी। फिल्म का जो ट्विस्ट वाला पार्ट है वो इतना ह्टिंग सा है। सोच के डर लगता है। कहीं ऐसा कुछ मेरे साथ हुआ तो। सबसे बड़ा एक्स फैक्टर इस फिल्म का है। दो नए एक्टर्स जिनको पहले कभी किसी ने बड़ी स्क्रीन पर देखा नहीं। इसीलिए आईडिया नहीं है यह लोग किस लेवल तक एक्टिंग कर सकते हैं। काफी टाइम बाद दो नेचुरल लोगों से मुलाकात हुई है फिल्म इंडस्ट्री में। यह बात बोलने में जितनी आसान है फील करना उतना ही मुश्किल है। आजकल हर कोई इतना परफेक्ट है कोई अपने जैसा नहीं दिखता। हीरोइन जो एकदम सिंपल है इसीलिए ज्यादा रियल लगती है। एक सेकंड भी ऐसा नहीं लगा यह एक्टिंग कर रही है। सारे सीन्स नेचुरल हैं। जैसे श्रद्धा कपूर ने आशिकी 2 में सिर्फ अपनी मासूमियत से आपको फैन बनाया। सेम वो क्वालिटी इस नई एक्ट्रेस के पास भी है। और हीरो जो बहुत कोशिश कर रहा है लेकिन फिल्म में उसका रोल लिखा ऐसा गया है कि उसमें गलती नहीं ढूंढ पाओगे। स्पेशली एंडिंग तक आप इस चेहरे के साथ जुड़ जाओगे। बाकी फिल्म का म्यूजिक जबरदस्त है।
थिएटर में तो अलग ही लेवल पर फील होगा। कुछ ऐसे एडल्ट सीन्स वगैरह भी नहीं डाले हैं। तो नो टेंशन घर वालों के साथ भी देख सकते हो। पांच में से 3 स्टार्स मिलेंगे फिल्म को। कहानी, एक्टर्स की एक्टिंग, मोहित सूरी का म्यूजिक, मैजिक और हाफ स्टार वो शॉकिंग ट्विस्ट। नेगेटिव फिल्म का भटका हुआ सेकंड हाफ और एंडिंग को इतने अचानक खत्म करना प्लस कुछ कैरेक्टर्स को फिल्म में सही से यूज़ ना करना। सयारा को अपने सयारा के साथ जाके देखो आज अभी इसी वक्त और जिनको प्यार, रोमांस इस सब से दिक्कत है तुम भी जरूर जाना। बस वो लोग मत जाना जिनको मास, एक्शन, मसाला चाहिए नहीं मिलेगा।
Bye
0 टिप्पणियाँ